Advertisement

दिल्ली में 88% महिला यात्री यौन उत्पीड़न का होती हैं शिकार, लेकिन 1% ही करती हैं शिकायत

भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर ज्यादातर महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं जबकि इनमें से कुछ ही इसकी शिकायत करने का साहस जुटा पाती हैं. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. रिपोर्ट में महिलाओं द्वारा शिकायत न करने की कई वजह बताई गई हैं, इसमें से एक है महिलाओं का अपने अधिकारों को लेकर जागरूक न होना.

विश्व बैंक ने देश में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर रिपोर्ट जारी की (सांकेतिक रिपोर्ट) विश्व बैंक ने देश में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर रिपोर्ट जारी की (सांकेतिक रिपोर्ट)
सम्राट शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

विश्व बैंक ने दिल्ली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर गुरुवार को एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाली और शहरी इलाकों में 88% महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं, जबकि केवल 1 फीसदी ही पुलिस से इसकी शिकायत करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में आधी से ज्यादा महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं और इनमें से 6 फीसदी ही केस दर्ज करवाती है.

Advertisement

पुणे में 63% महिलाओं को इसका सामना करना पड़ता है, जबकि 12 फीसदी महिलाएं ही आपबीती की शिकायत करने का साहस जुटा पाती हैं. वहीं मुंबई में केवल 2 फीसदी पीड़ित महिलाएं ही पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचीं. हालांकि इनमें से कोई भी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुआ. वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुंबई में ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं में से 75 फीसदी को विमिन हेल्पलाइन नंबर ही नहीं पता है.

इन वजहों से महिला नहीं करती शिकायत

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर यौन उत्पीड़न के मामले ज्यादा पाए गए, लेकिन ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग बहुत कम हुई या जिन लोगों ने केस दर्ज भी कराया, उनके मामलों में कार्रवाई निराशाजनक रही. कुछ महिलाओं ने डर के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. उनका कहना था कि वह इस मामले में कोई तमाशा नहीं खड़ा करना चाहती थीं.

Advertisement

सर्वे में पता चला कि जागरूकता की कमी, यौन उत्पीड़न को छेड़खानी समझना या ऐसी हरकत को शिकायत करने लायक न मानना, अपराधियों से डर, सामाजिक बदनामी और खुद पर दोष लगने के डर से महिलाओं ने शिकायत नहीं करतीं.

हरियाणा में यौन उत्पीड़न के सबसे ज्यादा केस

जानकारी के मुताबिक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए कम से कम तीन राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा हर राज्य में महिलाओं के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में हरियाणा में सबसे ज्यादा यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए. यहां इस अपराध की दर 7.7 प्रतिशत रही. हरियाणा के बाद ओडिशा में यौन उत्पीड़न की दर 6.7 फीसदी और केरल में 5.9 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement