Advertisement

प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस की टीम ने किया अरेस्ट, आरोपी से लेकर पीड़ितों को भी संदेश

प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजना एक संदेश था. प्रतीकात्मक संदेश कि 'प्रज्वल ने सांसद के रूप में अपनी सीट और सत्ता का दुरुपयोग महिलाओं के साथ किया तो महिलाओं को कानूनी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने का अधिकार है'.

प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिरे जेडीएस से निष्कासित हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना भारत लौट आया है. 35 दिन बाद जर्मनी से लौटे रेवन्ना को बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ ही मिनट बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था. खास बात यह कि एयरपोर्ट पर जिस टीम ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया उसमें सभी महिला सदस्य शामिल थीं.

Advertisement

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस की एक टीम ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया. एसआईटी की इस टीम में सभी महिला सदस्य शामिल थीं. गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस रेवन्ना को सीआईडी कार्यालय लेकर आई.

आरोपी से लेकर पीड़ितों के लिए संदेश

प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजना एक संदेश था. प्रतीकात्मक संदेश कि 'प्रज्वल ने सांसद के रूप में अपनी सीट और सत्ता का दुरुपयोग महिलाओं के साथ किया तो महिलाओं को कानूनी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने का अधिकार है'.

साथ ही पीड़ितों को भी प्रतीकात्मक संदेश दिया गया कि महिला अधिकारी किसी से डरती नहीं हैं. एयरपोर्ट पर इस टीम का नेतृत्व महिला आईपीएस अधिकारी ने किया. प्रज्वल के साथ जीप में पांच महिला अधिकारी भी मौजूद थीं.

Advertisement

कस्टडी की मांग करेगी पुलिस

प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा, जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है. हालांकि, अमूमन कोर्ट सात से 10 दिनों की कस्टडी ही देती है.

इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं. प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 

वीडियो जारी कर किया था सरेंडर का दावा

इस हफ्ते हासन सीट से सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था. कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था. हासन सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement