Advertisement

आज ही पेश होगा महिला आरक्षण बिल, लोकसभा और विधानसभा में ये होगा रिजर्वेशन का फॉर्मूला!

केंद्र की मोदी सरकार आज संसद में महिला आरक्षण पर बिल लेकर आ सकती है. महिला आरक्षण लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर होगा. सूत्रों के मुताबिक, आरक्षण राज्यसभा और विधान परिषद में लागू नहीं होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार आज संसद में महिला आरक्षण पर बिल लेकर आ सकती है. सूत्रों की मानें तो महिलाओं के लिए आरक्षण लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर होगा. यह आरक्षण राज्यसभा और विधान परिषद में लागू नहीं होगा. इसके अलावा एससी/एसटी के लिए भी आरक्षण रहेगा. अभी अनुसूचित जाति (SC) के लिए 84 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. 

Advertisement

मोदी कैबिनेट ने बीते सोमवार को ही महिला आरक्षण बिल मंजूरी दी थी. इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज ही संसद के निचले सदन लोकसभा में पेश करेंगे. 

27 सालों से पेंडिंग है बिल 

करीब 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक अब संसद के पटल पर आएगा. आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 15 फीसदी से कम है, जबकि राज्य विधानसभा में उनका प्रतिनिधित्व 10 फीसदी से भी कम है. इस मुद्दे पर आखिरी बार कदम 2010 में उठाया गया था, जब राज्यसभा ने हंगामे के बीच बिल पास कर दिया था और मार्शलों ने कुछ सांसदों को बाहर कर दिया था, जिन्होंने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का विरोध किया था. हालांकि यह विधेयक रद्द हो गया क्योंकि लोकसभा से पारित नहीं हो सका था.  

Advertisement

लोकसभा में 14 फीसदी महिला सांसद 

वर्तमान स्थिति की बात करें तो लोकसभा में 78 महिला सदस्य चुनी गईं, जो कुल संख्या 543 के 15 प्रतिशत से भी कम हैं. बीते साल दिसंबर में सरकार द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्यसभा में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करीब 14 प्रतिशत है. इसके अलावा 10 राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10 फीसदी से भी कम है, इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा और पुडुचेरी शामिल हैं.

BJP और कांग्रेस दोनों का समर्थन 

बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने हमेशा इसका समर्थन किया. हालांकि कुछ अन्य दलों ने महिला कोटा के भीतर ओबीसी आरक्षण की कुछ मांगों को लेकर इसका विरोध किया. अब एक बार फिर कई दलों ने इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाने और पारित करने की जोरदार वकालत की और अब सरकार इस बिल को संसद में पेश करने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement