Advertisement

तीन दिन के आगरा दौरे पर आए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ताजमहल का किया दीदार

अजय बंगा और उनके परिवार ने अत्यधिक धुंध की वजह से गुरुवार को लाल किले के मुसम्मन बुर्ज से ताजमहल देखा. ताजमहल में विश्व बैंक के अध्यक्ष गुरुवार को 2.45 मिनट पर पहुंचे थे. वह इस दौरान 1.45 मिनट ताजमहल परिसर में रहे. 

ताजमहल में परिवार संग अजय बंगा ताजमहल में परिवार संग अजय बंगा
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजय बंगा भारत में हैं. बंगा अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा गए थे. लेकिन अत्यधिक धुंध की वजह से ताजमहल नहीं देख पाए.

बंगा और उनके परिवार ने अत्यधिक धुंध की वजह से गुरुवार को लाल किले के मुसम्मन बुर्ज से ताजमहल देखा. ताजमहल में विश्व बैंक के अध्यक्ष गुरुवार को 2.45 मिनट पर पहुंचे थे. वह इस दौरान 1.45 मिनट ताजमहल परिसर में रहे. इस दौरान उन्होंने ताजमहल के इतिहास, निर्माण शैली, वास्तुकला और रखरखाव की बारीकी से जानकरी ली.

Advertisement

अजय बंगा और उनके परिजन शनिवार को सुबह करीब 7 बजे दोबारा ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. उनके परिजनों की इच्छा है कि वह सूर्य उदय के दौरान ताजमहल को निहार सकें. वे शनिवार सुबह ताजमहल का दीदार करने के बाद आगरा से रवाना हो जाएंगे.

बता दें कि बंगा परिवार के साथ छुट्टियों पर आगरा आए हुए हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, दोनों बेटी, दोनों दामाद और एक बेटी के सास-ससुर मौजूद थे. इससे पहले अजय बंगा साल 2017 में भी तामहल देख चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement