Advertisement

मेरी तरह सिंगल रहें.... बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नागालैंड के मंत्री ने सुझाया फॉर्मूला

यूएन ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि जल्द ही जनसंख्या के मामले में भारत, चीन को पछाड़ देगा. अब नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना ने इस पर एक मजाकिया बात कर दी है.

नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • छोटी आंखों को लेकर दिया था मजाकिया बयान
  • 'छोटी आंखों की वजह से कार्यक्रम में सो सकता हूं'

भारत में जनसंख्या का तेजी से बढ़ना एक चिंताजनक ट्रेंड है जिसका संज्ञान सरकार ने भी लिया है और कई संस्थाएं भी इस दिशा में काम कर रही हैं. हाल ही में यूएन ने भी एक रिपोर्ट में दावा कर दिया है कि जल्द ही भारत, चीन को जनसंख्या के मामले में पछाड़ देगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस बढ़ती जनसंख्या पर कैसे काबू पाया जाए?

Advertisement

अब इस सवाल का एक बड़ा ही मजेदार जवाब नागालैंड से सामने आया है. नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना ने साफ कह दिया है कि अगर जनसंख्या पर काबू पाना है तो सिंगल रहना चाहिए. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि World Population Day के मौके पर बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमे और ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और बच्चे पैदा करने के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए. अगर वो नहीं कर सकते हैं तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए. हम साथ मिलकर सभी को अच्छा भविष्य देंगे. आप साथ आएं और मेरे साथ सिंगल रहने वाले आंदोलन में जुड़ जाएं.

तेमजेन इमना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. एक गंभीर मुद्दे पर उन्होंने जिस तरह से चुटीले अंदाज में अपनी बात रख दी है, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई लोग ट्वीट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं, उनके मजाकियां अंदाज पर कायल हो रहे हैं.

Advertisement

वैसे पिछले कुछ दिनों से लगातार तेमजेन इमना ऐसे ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके बयान सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी छोटी आंखों को लेकर भी एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कहा जाता है कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. भले ही हमारी आंखें छोटी होती हैं, मगर हम दूर तक और अच्छी तरह से देख सकते हैं. आंखें छोटी होने से गंदगी कम घुसती है और जब कभी कोई कार्यक्रम लंबे समय तक चलता है, तो हम मंच पर आसानी से सो भी जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement