Advertisement

असम: हिमस्खलन की चपेट में आए 7 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बीते 6 फरवरी 2022 को अरुणाचल प्रदेश में कामेंग सेक्टर के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक हिमस्खलन के चलते सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे. शनिवार को असम के तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन में इनको श्रद्धांजलि दी गई.

Wreath laying ceremony Wreath laying ceremony
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • शहीद हुए थे सेना के 7 जवान
  • कामेंग सेक्टर में हुआ था हिमस्खलन

अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय सेना के 7 जवानों को शनिवार को असम में श्रद्धांजलि दी गई. हवलदार जुगल किशोर, आरएफएन अरुण कट्टल, आरएफएन अक्षय पठानिया, आरएफएन विशाल शर्मा, आरएफएन राकेश सिंह, आरएफएन अंकेश भारद्वाज और जीएनआर (टीए) गुरबाज सिंह अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर थे तभी ये लोग हिम स्खलन की चपेट में आ गए थे. 

ये सभी शहीद जवान एक गश्ती दल का हिस्सा थे, जो 6 फरवरी 2022 को अरुणाचल प्रदेश में कामेंग सेक्टर के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसके बाद विशेष टीमों ने एयरलिफ्टिंग सहित तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया था. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक क्षेत्र से इन्हें ढूंढ निकाला

Advertisement

कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले जवानों को जनरल ऑफिसर कमांडिंग, गजराज कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल रविन खोसला, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम और अन्य सैन्य अधिकारियों ने बहादुरों को श्रद्धांजलि दी.

समारोह के बाद इनके पार्थिव शरीर को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में भेजा गया.
 
बता दें कि घटना के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी और खराब मौसम देखा जा रहा था, जिसने बचाव अभियान को गई विशेष टीमों के लिए काम को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement