Advertisement

Wrestler Protest: आधी रात तक चली मैराथन बैठक खत्म, खिलाड़ियों के साथ आज फिर होगी खेल मंत्री की मीटिंग

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. पहलवानों ने बृजभूषण शरण और कुछ कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उधर, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आरोप सही साबित हुए तो वे फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं. इस मामले में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद पहलवानों से मुलाकात की. उधर देर रात तक खेल मंत्री और खिलाड़ियों के बीच चली बैठक बेनतीजा रही. लिहाजा आज फिर खेल मंत्री पहलवानों के साथ बैठक करेंगे.

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना दूसरे दिन जारी भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना दूसरे दिन जारी
हिमांशु मिश्रा/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:29 AM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. साथ ही महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए. धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे. किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा. उधर, धरने पर बैठे पहलवानों को दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट का भी समर्थन मिला है. विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

Live Update:

- खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहलवानों से बातचीत बहुत अच्छी रही. बताया जा रहा है कि आज सुबह एक बार फिर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहलवानों के साथ बैठक करेंगे. शिकायतकर्ता पहलवान सरकार द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर अपना पक्ष आपसी चर्चा के बाद रखेंगे.

- खेल मंत्री के साथ करीब पौने चार घंटे तक चली बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान खेल मंत्री ने पहलवानों से कहा है कि वह धरना खत्म कर दें और वापस कैंप में चले जाएं. कुश्ती संघ कल दोपहर तक खेल मंत्रालय को जवाब सौंपेगा.

-भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने मामले में कहा कि मैं सदस्यों के साथ पहलवानों के वर्तमान मामले पर चर्चा कर रही हूं और हम सभी के लिए एथलीटों का कल्याण और भलाई IOA की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी समस्याओं को हमारे साथ रखें. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे. 

Advertisement

-सूत्रों की मानें तो बृजभूषण सिंह ने फिलहाल इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.

-सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ अध्यक्ष पद से 1 दिन में इस्तीफा देने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसान नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा.

-कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने आजतक से खास बात की और कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं. चंद वही खिलाड़ी हैं जिनका करियर खत्म हो चुका है. वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. जब कुछ किया नहीं तो किसी बात का डर नहीं है. 

-भारतीय खेल प्राधिकरण के डीजी संदीप प्रधान भी अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंच गए हैं.

-बताया जा रहा है कि खिलाड़ी यहां डिनर करने के साथ-साथ खेल मंत्री से अपनी शिकायतों पर बातचीत कर रहे हैं.

-खेल मंत्री से मिलने वाले खिलाड़िओं में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बबिता फोगाट, सत्यव्रत और अंशु मलिक शामिल हैं.

-प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पहुंच गए हैं.

Advertisement

-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज रात दिल्ली आकर खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने सभी पहलवानों को रात 10 बजे डिनर पर बुलाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोप संगीन हैं. उनकी जांच की जाएगी. खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब देने को कहा गया है.

-जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में खाप पंचायतें दिल्ली कूच करेंगी. पंचायत खापों ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए मांग की कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और सरकार उनको तुरंत बर्खास्त करें. अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो पूरे हरियाणा की खाप पंचायतें एकजुट होकर खिलाड़ियों की मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी.

-विनेश फोगाट ने कहा कि हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो.

-खेल मंत्रालय से बैठक के बाद खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि हम बृजभूषण सिंह का इस्तीफा भी लेंगे और उन्हें जेल भी भिजवाएंगे. वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि हम खेल मंत्रालय की बैठक में मिले आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं.

-सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय में बैठक से पहलवान खुश हैं. उन्हें यकीन है कि सरकार का फैसला उनके पक्ष में आएगा. मंत्रालय के अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक सभी शिकायतों को सुना. 

Advertisement

-अगर ऐसा होता है तो हम उनके (बृजभूषण सिंह) इस्तीफे के फैसले का स्वागत करते हैं: महावीर फोगट

-भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह तमाम आरोपों का जवाब देने के बाद दिल्ली से सड़क मार्ग से गोंडा के लिए दोपहर 12 बजे रवाना हो गए.

-बैठक खत्म होने के बाद सभी पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर पहुंच चुके हैं.

-खेल मंत्रालय के साथ खिलाड़ियों की बैठक खत्म हो चुकी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह 22 जनवरी को इस्तीफा दे सकते हैं.

बजरंग पूनिया ने बताया कि धरने पर बैठे खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय से संदेश आया है. उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया है. हम बातचीत के लिए जा रहे हैं.

- भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय कुश्ती महासंघ से खुश नहीं है. मंत्रालय कुश्ती संघ पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. मामले की जांच के लिए मंत्रालय कमेटी बना सकता है. 

- बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की बात: सूत्रों के मुताबिक, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर कर आरोपों पर सफाई दी और अपना पक्ष रखा.

Advertisement

- रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी धरने पर पहलवानों का साथ देने पहुंची. उन्होंने कहा, मैंने पहलवानों को भरोसा दिलाया है, कि सरकार उनके साथ है. मैं कोशिश करूंगी कि आज उनके मुद्दों को सुलझाया जाए. 

बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, आसू मलिक, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, अंतिम पंघाल, रवि दहिया, दीपक पूनिया, संगीता फोगाट, सरिता मोर, सोनम मलिक, महावीर फोगाट, कुलदीप मलिक समेत देश के करीब 30 बड़े पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर धरना शुरू किया था.  पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये साजिश है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. 

बबीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट और विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र दिल्ली के लिए रवाना हुए. महावीर फोगाट ने कहा कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष महिला पहलवानों के साथ शोषण करना निंदनीय है. बबीता फोगाट ने सरकार पर भरोसा जताया और कहा कि खिलाड़ियों के साथ न्याय होगा. बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी. 

Advertisement

गीता फोगाट ने कहा, हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है. फेडरेशन में जो खिलाड़ियों के साथ होता है, उस सच को सामने लाने का ओर हम सब देशवासियों का फर्ज बनता है. इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का. 

अब तक इस मामले में क्या क्या हुआ?

- बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत करीब 30 पहलवान बुधवार को धरने पर बैठे, धरना गुरुवार को भी जारी है. 
- पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर यौन शोषण समेत गंभीर आरोप लगाए.
- पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है. 
- बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा, आरोप सही साबित हुए तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार.
- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नए नियम बनने के बाद ये धरने शुरू हुए. खिलाड़ी ट्रायल से बचना चाहते हैं. 
- दिल्ली महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा. 
- खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से इन आरोपों पर 72 घंटे में जवाब मांगा. लखनऊ में 18 जनवरी से होने वाले कैम्प को रद्द कर दिया गया. 
- धरने पर बैठे पहलवानों को अन्य रेसलर्स का भी समर्थन मिला है.
- बृजभूषण शरण सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर बात की. 

Advertisement

 विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा

विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र को घेरा है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया, सरकार अभिभावक होती है! लेकिन इतने गंभीर मामले में अबतक हरियाणा सरकार की चुप्पी हैरान व परेशान करने वाली है. देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं। BJP-JJP सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? 

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं, तो सरकारी दबाव डाल मामला रफा दफा किया जाता है. लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, हद कर दी है इन भाजपाइयों ने. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों और महिला कोच पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. बेटियां भाजपा से बचानी हैं. PM मोदी और महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ बोलने की अपेक्षा करना बेकार है.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, यौन शोषण का आरोप गंभीर है. महिला पहलवानों ने सीधे भारतीय कुश्ती फेडरेशन पर आरोप लगाया है. ये खिलाड़ी देश के गौरव हैं. फेडरेशन के अध्यक्ष बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने आरोपों से इंकार किया और इसे एक साजिश बताया. सच क्या है, देश को जानने को हक है. क्या खेल संगठन इतना नीचे गिर गए हैं? 

(इनपुट- प्रदीप साहू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement