Advertisement

बबीता फोगाट के साथ जांच कमेटी में हुई बदतमीजी? ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने दिया ये जवाब

बबिता फोगाट ने आजतक से बातचीत करते हुए जांच कमेटी की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए थे. इस रिपोर्ट से उन्होंने संतुष्ट नहीं होने की बात कही. वहीं उन्होंने उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप भी लगाए थे. बबिता फोगाट के इन आरोपों को लेकर जांच कमेटी में सदस्य रहे योगेश्वर दत्त ने कहा कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वीडियो ग्राफी द्वारा सभी खिलाड़ियों के बयान लिए, उसमें कोई कमी की गुंजाइश नहीं रखी गई.

पहलवानों और बबीता फोगाट के आरोपों पर योगेश्वर दत्त का बयान पहलवानों और बबीता फोगाट के आरोपों पर योगेश्वर दत्त का बयान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज बुधवार को चौथा दिन है. इन खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि अब तक FIR दर्ज क्यों नहीं हुई. शुक्रवार को मामले की सुनवाई होनी है. इस बीच आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य और ओलंपिक मेडल विजेता योगेश्वर दत्त का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं, उन सभी के बयानों की वीडियोग्राफी की गई है.

Advertisement

दरअसल, बबिता फोगाट ने आजतक से बातचीत करते हुए जांच कमेटी की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए थे. इस रिपोर्ट से उन्होंने संतुष्ट नहीं होने की बात कही. वहीं उन्होंने उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जब वह रिपोर्ट पढ़ रही थीं, रिपोर्ट उनसे छीन ली गई. बबिता फोगाट के इन आरोपों को लेकर जांच कमेटी में सदस्य रहे योगेश्वर दत्त ने कहा कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वीडियो ग्राफी द्वारा सभी खिलाड़ियों के बयान लिए, उसमें कोई कमी की गुंजाइश नहीं रखी गई. सभी 6 सदस्यों को रिपोर्ट पढ़ने को दी गई, उसके बाद सबने साइन किए. 

यह भी पढ़ें: आरोप, प्रोटेस्ट और जांच... रेसलर्स के पूरे विवाद को 10 सवाल-जवाब में समझिए, किसका क्या पक्ष?

उन्होंने कहा कि इसमें किसी की बिना अनुमति के साइन या दवाब बनाने की कोई बात नही हुई. बबिता फोगाट अंतिम दिन साइन वाले दिन नहीं पहुंचीं, जबकि साइन वाले दिन से पहले ही सभी को मेल कर दिया गया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में वीडियो ग्राफी द्वारा सभी खिलाड़ियों के बयान के आधार पर तैयार की है. इसमें कोई कमी की गुंजाइश नहीं रखी गई थी. मेरे सामने बदतमीजी की कोई बात नहीं हुई. बबिता फोगाट अंतिम दिन साइन वाले दिन नहीं पहुंची थीं. वे इस तरह के बयान क्यों दे रही हैं, इस बारे में वही कुछ बता सकती हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती: योगेश्वर दत्त

विनेश फोगाट ने सभी महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ IWF के अध्यक्ष पर उत्पीड़ीन के आरोप लगाए हैं, इस पर योगेश्वर दत्त ने कहा उस समय कमेटी के सामने ऐसी कोई बात नहीं आई थी. जो भी खिलाड़ी आए, उन सबके बयान लिए गए, वो भी वीडियोग्राफी में. रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. हमने अपनी रिपोर्ट तैयार करके दे दी थी. अभी सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान भी लिया है और अगले शुक्रवार को सुनवाई की होगी. मैं पहले भी कहता आया हूं, कोई भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो.

मैरी कॉम के नेतृत्व में गठित हुई थी कमेटी

बता दें कि कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद मामले की जांच के लिए खेल मंत्रलाय ने अलग-अलग कमेटी बनाई थी. इनमें एक मैरी कॉम के नेतृत्व में भी कमेटी गठित की गई थी. इसमें हरियाणा के कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त और बबिता फोगाट समेत तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन और राधा श्रीमन शामिल हैं. कमेटी के अपनी रिपोर्ट पेश करने के बाद आरोप लगाने वाले कुश्ती खिलाड़ी फिर से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement