Advertisement

'पहलवानों को पहले ही दर्ज करानी चाहिए थी शिकायत, अब... ', खिलाड़ियों के धरने पर बोले योगेश्वर दत्त

ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. दत्त ने कहा कि अब पुलिस में एफआईआर दर्ज हो गई है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा. उन्होंने बताया कि पहलवानों को उन्होंने पहले ही पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी.

पहलवानों के धरने पर बोले योगेश्वर दत्त- पुलिस तभी एक्शन लेगी, जब आप शिकायत करेंगे पहलवानों के धरने पर बोले योगेश्वर दत्त- पुलिस तभी एक्शन लेगी, जब आप शिकायत करेंगे
राम किंकर सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवान इस धरने की अगुवाई कर रहे हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. इस बीच खिलाड़ियों के धरने प्रदर्शन को लेकर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त का बयान सामने आया है.

Advertisement

योगेश्वर दत्त पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने कहा '...पुलिस तभी कार्रवाई करेगी जब आप उन्हें इसकी सूचना देंगे. अगर कोई घर पर बैठता है तो वह ऐसा नहीं करेगी. योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों को 3 महीने पहले ऐसा करना चाहिए था, मैंने पहले भी कहा था कि अगर वे कार्रवाई चाहते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए...'

अधिकार कोर्ट के पास

योगेश्वर दत्त ने कहा, 'पुलिस एक्शन तभी लेगी जब आप रिपोर्ट करेंगे. ये बात मैंने पहलवानों को पहले भी बोली थी कि पुलिस रिपोर्ट कर देनी चाहिए, न्याय तो कोर्ट से ही मिलेगा. दो कमेटी भी बनाई गई थी जिसमें एक खेल मंत्रालय ने बनाई थी दूसरी खेल मंत्रालय ने बनाई थी. कमेटी किसी को दोषी या निर्दोष साबित नहीं कर सकती है और ना ही कमेटी के पास ये पावर है.पावर तो केवल कोर्ट के पास है दोषी और निर्दोष साबित करने का.कमेटी का तो केवल इतना काम है कि वो दोनों पक्षों की बात सुने और आगे रिपोर्ट सबमिट कर दे.' 

Advertisement

प्रैक्टिस पर ध्यान दें पहलवान

योगेश्वर दत्त ने कहा,'अब कमेटी की जांच को तो कोई महत्व नहीं होगा शायद क्योंकि कोर्ट के पास केस चले गया है. ये सच है कि खेल मंत्री के घर के अंदर 2-3 दिन पहलवान 5-6 घंटे लगातार रहे हैं और घर के बाहर मीडिया खड़ी रहती ही है. अब अंदर किसे कितना समय मिला ये मुझे नहीं पता. पुलिस रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है..अब पहलवानों का क्या निर्णय होगा, या उनके मन में क्या है? ये मुझे नहीं पता..अब तो वैसे एफआईआर दर्ज हो चुकी है आगे का काम कोर्ट करेगा. अब पहलवानों को अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए.'

भीम आर्मी ने दिया समर्थन

वहीं पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं. आजाद ने कहा, 'ये लड़ाई पार्टी, जाति या धर्म की नहीं है बल्कि यह लड़ाई इंसाफ की है.सरकार कह रही है कि ये जाट आंदोलन है. आज सरकार प्रदर्शन को धर्म के चश्मे से देख रही है.'

डीयू के छात्रों ने दिया समर्थन

वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम डटे रहेंगे. वहीं पहलवानों के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने #istandwithmychampions हैशटैग के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया है.

Advertisement

पूनिया बोले- न्याय मिलने तक जारी रहेगा धरना

बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, 'पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ. आज उन पर यह कैसा दबाव आ गया है, ऐसी कोई समस्या पहले नहीं थी, यह FIR केवल सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण हुई है. हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे (पुलिस) हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा रहे हैं. जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे.'

एक टीम करेगी जांच

दिल्ली पुलिस के 7 महिला अधिकारियों को जांच में लगाया गया है. 7 महिलाएं 1 ACP को रिपोर्ट करेंगी और फिर ACP, DCP को रिपोर्ट करेगा. FIR दर्ज करने के लिए नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के करीब 10 इंस्पेक्टर को थाने में बुलाया गया था..जिसके बाद 2 FIR दर्ज की गईं हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा विदेश तक भी जा सकता है..जहां पीड़ित रेसलर के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है.. वहीं भारत के हर उस स्टेट में भी पुलिस जा सकती है जहां पर सेक्सुअल असॉल्ट होने की बात सामने आई है. पीड़ित रेलसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दिल्ली पुलिस की होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement