
आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक महिला और उसके पाकिस्तानी प्रेमी की लवस्टोरी सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान के एक व्यक्ति की नांदयाल की एक महिला से रॉन्ग नंबर पर बात होने लगी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. महिला का प्रेमी पाकिस्तान से दुबई के रास्ते भारत आ गया और शादी करके साथ रहने लगा. इसके बाद उसे फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट के बनवाने के केस में अरेस्ट कर लिया गया.
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर और भारत की अंजू की लव स्टोरी सुर्खियों में है. इसी बीच आंध्र प्रदेश की रहने वाली दौलत बी नाम की महिला और उसके पाकिस्तानी प्रेमी की लवस्टोरी भी सामने आ गई है. दौलत बी वर्तमान में गदिवेमुला मंडल में अपने माता-पिता के साथ रह रही है. दरअसल, दौलत बी के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्हें परिवार चलाने के लिए मेहनत मजदूरी करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से निकाहनामा आया सामने, फिर भी शादी से मुकर रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह
साल 2010 में दौलत बी के पास एक रॉन्ग नंबर से कॉल आई. दौलत इस कॉल को रिसीव नहीं कर सकीं. इसके बाद जब कॉल बैक किया तो पाकिस्तान के गुलजार नाम के शख्स ने रिसीव किया. दोनों ने एक-दूसरे के बारे में पूछा और जान-पहचान हो गई. बातें होने लगीं और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया.
प्रेमिका से मिलने दुबई के रास्ते भारत आया था गुलजार
गुलजार अपनी प्रेमिका के लिए दुबई के रास्ते भारत आ गया. यहां आने के बाद दौलत बी ने अपने परिवार वालों को गुलजार के बारे में बताया और शादी करने की बात रखी. दौलत बी के कहने पर फैमिली के लोग मान गए और दोनों की शादी हो गई.
ये भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान वापस गई तो मारी जाऊंगी...', जानें किस सवाल पर फूट-फूटकर रो पड़ी सीमा हैदर
गुलजार और दौलत बी की मैरिड लाइफ दस वर्षों तक ठीक-ठाक चलती रही. गुलजार आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में पुताई का काम करता है. वहीं दौलत बी मजदूरी करती है. दौलत के चार बच्चे हैं. पूरा परिवार एक साथ रह रहा है.
गुलजार ने बनवा लिया था भारत का आधार कार्ड और पासपोर्ट
भारत में रहते हुए दस सालों में पाकिस्तान के गुलजार ने भारत का आधार कार्ड बनवा लिया. फैमिली के सभी लोगों का पासपोर्ट भी बन गया. इसके बाद जब गुलजार अपने देश पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
जांच के दौरान पता चला कि गुलजार पाकिस्तानी है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. गुलजार के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट, जालसाजी और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. इस केस में आज यानी 27 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा.