Advertisement

सनातन धर्म पर उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन में कन्फ्यूजन बढ़ाएगा?

क्या G20 में शी जिनपिंग का न आना हो सकता है इन देशों के लिए मैसेज, तमिलनाडु में सनातन धर्म का विरोध क्यों, मध्यप्रदेश में बीजेपी से कब तक ख़फा रहेंगी उमा भारती और चंद्रयान 3 से अब तक क्या - क्या पता चला, सुनिए 'दिन भर' में.

din bhar din bhar
चेतना काला
  • ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

राजधानी दिल्ली में इस वक्त G20 समिट की तैयारियां अपने उरुज़ पर हैं. अगर आप प्रगति मैदान की ओर से गुजरेंगे तो आपको सड़क के हर कोने पर तैनात पुलिस बल और भारत मंडपम का नज़ारा देखने के लिए मिलेगा. दिल्ली में G20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होनी है. इस बैठक में क़रीब 40 देशों के डेलीगेट्स शामिल हो सकते हैं. जाहिर सी बात है... सुरक्षा के नजरिए से आपको अगले कुछ दिन दिल्ली की बहुत सी जगहें बंद मिलेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए बाक़ायदा एडवाइजरी जारी की है. कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट लगने के चलते बंद रहेंगे.
दिल्ली वालों के लिए G20 सम्मेलन के दौरान क्या – क्या बंद रहने वाला है, ज़रूरी गाइडलाइंस क्या है, सुनिए 'दिन भर' में. 

Advertisement

खैर ये तो बात थी दिल्ली में तैयारियों की. लेकिन जिस G20 समिट के लिए ये तैयारियां चल रही है, उसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब चाइनीज प्रेसिडेंट शी जिंगपिंग भी दिखाई नहीं देंगे. हालाँकि, उनके लिए होटल बुक किए जाने की ख़बर चर्चा में थी. लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, शी की जगह चाइना के प्रीमियर ली कियांग इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पिछले कुछ वक्त में हमने देखा कि भारत और चीन के बीच Apps से लेकर Map के मुद्दे पर एक तरह की तनातनी रही. ब्रिक्स में दोनों की अनौपचारिक मुलाक़ात हुई तो दोनों ने सीमा पर तनाव घटाने के मुद्दे पर सहमति जताई थी, लेकिन अब शी जिनपिंग का G20 के लिए दिल्ली न आना, सुनिए 'दिन भर' में.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उदयनिधि राज्य के युवा मामलों और खेल मंत्री के अलावा, फ़िल्म राइटर, डिरेक्टर और एक्टर भी हैं. इसलिए चेन्नई के थेनमपेट में तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स आर्टिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया. जिसका नाम था- सनातन ओज़िप्पू मानाडू यानी सनातन को समूल ख़त्म करने के लिए सम्मेलन. इसमें उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है. उनके इस बयान का वीडियो वायरल हुआ. तीखे रिएक्शंस आए. बीजेपी नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उदयनिधि का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि उदयनिधि भारत की 80 फीसदी उस आबादी के नरसंहार की बात कर रहे हैं, जो सनातन धर्म का पालन करती है. इस का जवाब देते हुए उदय बोले- उन्होंने कभी भी ऐसे लोगों को मिटाने की बात नहीं की जो सनातन धर्म को मानते हैं. हालांकि उन्होंने ये कहा कि वो मानते हैं कि सनातन धर्म एक सिद्धांत है जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटता है. तमिलनाडु बीजेपी चीफ़ के अन्नामलाई ने स्टालिन परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि ईसाई मिशनरियों से ये विचार लिया गया है. इस मुद्दे को डिटेल में समझने के लिए, सुनिए 'दिन भर'.

Advertisement

ये आवाज़ थी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती की. आजतक को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में चल रही बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में उन्हें न्योता नहीं दिया  गया. बातचीत के दौरान उमा इस बात से खासी नाराज़ भी लगीं. मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव में ज़्यादा दिन बचे नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपने वोटर्स तक पहुँचने के लिए अभी 2 दिन पहले जन विश्वास यात्रा का आगाज़ किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो एमपी की जनता का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं. अब इसी को लेकर उमा भारती का ये बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने ये भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी में अगर भाजपा की  सरकार बनवाई तो मैंने भी एक सरकार बनाकर दी थी. उमा भारती मीडिया में इस तरह के दावे कर रही हैं, मगर एमपी में उनके पास कितनी राजनीतिक पूँजी बची है, सुनिए 'दिन भर' में.

23 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में कुछ ऐसे दर्ज़ हुई कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार एक स्पेसक्राफ्ट लैंड हुआ था और आपको पता ही है ये भारत का चंद्रयान 3 था. तो चंद्रयान 3 को चांद की सतह पर उतरे हुए 12 दिन का समय बीत चुका है. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन इसरो ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि हमारे स्पेसक्राफ्ट ने टारगेट से ज्यादा जानकारियां जुटा ली है. चंद्रयान 3 के प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर को स्लीप मोड पर डाल दिया गया है. इससे पहले चांद की सतह पर विक्रम लैंडर की एक बार फिर सॉफ्ट लैन्डिंग कराई गई. इसे हॉप एक्सपेरिमेंट कहा जाता है. इसमें विक्रम लैंडर 40 सेंटीमीटर की ऊंचाई तक जम्प लेकर चांद की सतह पर 30 से 40 सेंटीमीटर आगे बढ़ा. लेकिन ये हॉप एक्सपेरिमेंट क्यों करवाया गया और इसका लॉंग टर्म में क्या फायदा होगा, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement