Advertisement

कर्नाटक के यदुगिरी यथिराज मठ के पीठाधीश्वर को दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा, PFI के हिट स्क्वाड से खतरे की आशंका

रामानुज जीयर स्वामी जी को कई रेडिकल ग्रुप और PFI के "हिट स्क्वाड" से खतरे की आशंका के बाद सुरक्षा दी गई है. ये सुरक्षा उन्हें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में मिलेगी. Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8-10 सुरक्षाकर्मी  24×7 शामिल रहते हैं.

श्री श्री यदुगिरि यतिराज नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी (फाइल फोटो) श्री श्री यदुगिरि यतिराज नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

कर्नाटक के यदुगिरी यथिराज मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री यदुगिरि यतिराज नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है. उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर उन्हें ये सेंट्रल सिक्योरिटी दी गई है..

सूत्रों के मुताबिक रामानुज जीयर स्वामी जी को कई रेडिकल ग्रुप और PFI के "हिट स्क्वाड" से खतरे की आशंका के बाद सुरक्षा दी गई है. ये सुरक्षा उन्हें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में मिलेगी. Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8-10 सुरक्षाकर्मी  24×7 शामिल रहते हैं. इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने बीजेपी के तीन नेताओं को VIP सुरक्षा देने का फैसला किया है. इन तीनों नेताओं को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. जिसके बाद अब इनके साथ सीआईएसएफ के कमांडों रहेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने नलिन कोहली, ऋतुराज सिन्हा और अभय गिरी को सुरक्षा प्रदान की है. ये तीनों नेता अब भारी सुरक्षाबलों के घेरे में रहेंगे. बताया जा रहा है कि नगालैंड चुनाव के चलते ये सुरक्षा प्रदान की गई है. नलिन कोहली बीजेपी नगालैंड के स्टेट इंचार्ज हैं. 

खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के वीवीआईपी और अन्य क्षेत्रों के लोगों को 5 कैटिगिरी की सुरक्षा दी जाती है. भारत में 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी है, जिसमें X, Y, Y Plus, Z और Z प्लस श्रेणी शामिल हैं. इसमें Z प्लस कैटेगरी सबसे बड़ी सुरक्षा कैटेगरी होती है. भारत में वीवीआईपी, वीआईपी, राजनेताओं, हाई-प्रोफाइल हस्तियों और दिग्गज खिलाड़ियों को यह सुरक्षा पुलिस और स्थानीय सरकार के अलावा नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की ओर से दी जाती है. एनएसजी का इस्तेमाल वीवीआईपी और वीआईपी लोगों की सुरक्षा में सबसे ज्यादा किया जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement