Advertisement

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर ISRO के Space Missions तक... इन पलों के नाम रहा साल 2024

साल 2024 में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं,  जो इतिहास में याद रखी जाएंगी. चाहे बात अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की हो या फिर जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की या इसरो ने अंतरिक्ष में एक और छलांग लगाई हो. आज हम आपको 2024 के उन पलों को याद करा रहे हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया.

Year Ender 2024 (AI Created Image) Year Ender 2024 (AI Created Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

साल 2024 खत्म होने के साथ नया साल 2025 दस्तक देने को तैयार है. नए साल में भले ही काफी कुछ नया होने वाला हो, लेकिन साल 2024 कई महत्वपूर्ण घटनाओं का इतिहास बना है. इस साल कई बड़ी घटनाएं हुई हैं,  जो इतिहास में याद रखी जाएंगी. चाहे बात अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की हो या फिर जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की या इसरो ने अंतरिक्ष में एक और छलांग लगाई हो. आज हम आपको 2024 के उन पलों को याद करा रहे हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया.

Advertisement

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
साल 2024 राम नगरी अयोध्या के लिए स्वर्णिम इतिहास का गवाह बना. 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए. इस ऐतिहासिक क्षण ने अयोध्या की तस्वीर ही बदल दी और राम नगरी सालभर खुशियों में सराबोर रही. साल 2024 ने अयोध्या को एक वैश्विक पहचान दिलाई है.

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर
पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर एथलिट नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया. 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर यह मेडल जीता था. नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है. नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता. नीरज एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव
2019 में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया था. इसके बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख. जम्मू और कश्मीर में, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए.

मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज 'अटल सेतु' का उद्घाटन
साल 2024 इसलिए भी ख़ास रहा क्योंकि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी 2024 को मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा और 6-लेन वाला है. 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और करीब 5.5 किमी जमीन पर बना है. यह देश का सबसे लंबा पुल है. इस पुल से मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाता है.अटल सेतु के निर्माण में करीब 177,903 मीट्रिक टन स्टील और 504,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है. इस पुल को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

राहुल बने नेता प्रतिपक्ष
रायबरेली से सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पहली बार लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष बने. करीब 10 साल बाद लोकसभा को नेता प्रतिपक्ष मिला है. बीते दो चुनावों में कांग्रेस के पास आवश्यक 10 फीसदी सीट शेयर नहीं था, ऐसे में पार्टी नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा पेश नहीं कर पाई थी.पिछले 10 साल से वर्ष नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था, हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ये पद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिला. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष बनने के विपक्षी दल की किसी भी पार्टी के पास लोकसभा की कुल सीटों क 10 फीसदी सीट होनी चाहिए. 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें और 2019 में 52 सीटें मिली थीं.

Advertisement

ISRO के कमाल के Space Missions के नाम रहा साल 2024

1. XPoSat (PSLV-C58) - January 1, 2024

2. INSAT-3DS (GSLV-F14) - February 17, 2024

3. RLV LEX-03 - June 23, 2024

4. EOS-08 (SSLV-D3) - August 16, 2024

5. Proba-3 (PSLV-C59) - December 5, 2024

इनके अलावा भी Indian Space Research Organisation (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) यानी ISRO ने 2024 में कई अलग-अलग मिशन कम्प्लीट किए हैं. साल खत्म होते-होते यानी 30 दिसंबर को ISRO स्पैडेक्स डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पैडेक्स) को लॉन्च किया. इसे पीएसएलवी सी60 से रवाना किया गया.

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने साल 2024 में एक बार फिर से सरकार बनाई. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही वो लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता कांस्य पदक
मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा यानी शूटिंग में कांस्य पदक जीता. वह ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

विश्व शतरंज के बादशाह बने डी गुकेश
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने हाल ही में ऐसा करनामा कर डाला, जो आजतक कोई नहीं कर पाया. 18 साल के D. Gukesh वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए.गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement

इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट से लिया संन्यास
साल 2024 में क्रिकेट के मैदान में कई यादगार लम्हे देने वाले इस खेल को कुछ बड़े खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अलविदा कह दिया या फिर किसी एक प्रारूप से रिटायरमेंट ले लिया. देखिए कौन हैं वो बड़े खिलाड़ी जिन्होंने इस साल संन्यास लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement