Advertisement

बाबा रामदेव के विरोध में DP ब्लैक करेंगे डॉक्टर, 1 जून को काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

एफएआईएमए ने बाबा को पहले ही कानूनी नोटिस थमा दिया है. अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया ने 1 जून को देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है.

बाबा रामदेव (फाइल फोटोः पीटीआई) बाबा रामदेव (फाइल फोटोः पीटीआई)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे स्वास्थ्यकर्मी
  • एफएआईएमए ने भी रामदेव को भेजा है कानूनी नोटिस 

डॉक्टरों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर घमासान थमता नजर नहीं आ रहा. हर नए दिन के साथ बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने बाबा को पहले ही कानूनी नोटिस थमा दिया है. अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) ने 1 जून को देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है.

Advertisement

कोरोना के वैक्सीनेशन और एलोपैथी को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान से नाराज संगठन ने उनके खिलाफ कारवाई न होने की दशा में विरोध तेज करने का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने कहा कि संस्था से जुड़े देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने 1 जून को काला दिवस मनाएंगे.

डॉक्टर मनीष ने बताया कि कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. साथ ही वॉट्सएप पर अपनी डीपी को काला करेंगे. डॉक्टरों का मानना है कि रामदेव ने बयान देकर सरकार की ओर से कराए जा रहे वैक्सीनेशन के खिलाफ एक झूठ और भ्रम फैलाया है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच रामदेव के बयान से देश में आयुर्वेद और एलोपैथिक की जंग तेज हो गई है.

Advertisement

आईएमए ने बाबा रामदेव के बयानों और नए वीडियो के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की. कई एलोपैथिक डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्हें एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भी भेजा गया है. उधर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बाबा कह रहे हैं कि किसी का बाप उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकता. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना बताया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement