Advertisement

'सभ्य मुसलमान भी बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता', बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर औरंगजेब को "नायक" बताने वालों को "मानसिक विकृति" का शिकार बताया है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आज देश विकास के बारे में सोच रहा है. विकास स्थायी सौहार्द से होगा. ताली एक हाथ से नहीं बजती. एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना होगा."

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

भारत में मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर वाद-विवाद होते रहता है. हालिया विवाद तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी के एक विधायक अबू आजमी ने उन्हें एक बेहतर प्रशासक बताया. उनका कहना था कि औरंगजेब को "एक क्रूर शासक के रूप में नहीं बल्कि एक प्रशासक के रूप में देखा जाना चाहिए." इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के विचार रखने वालों को "मानसिक विकृति" का शिकार बताया.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब को किस मायने में आप एक नायक के रूप में पेश करना चाहते हैं. कोई सभ्य मुसलमान भी अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखता, क्योंकि औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को कैद कर दिया था. एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया था.

सीएम योगी ने कहा, "शाहजहां ने अपनी जीवनी में लिखी है कि ऐसा पुत्र किसी को पैदा ना हो, जिसने जीते-जी मुझे तो मारा ही, तुम से अच्छा तो वह हिंदू है जो अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा तो करता है, और मरने के बाद श्राद्ध के माध्यम से जल-तर्पण भी देता है. यह बात शाहजहां ने खुद लिखा है. कोई सभ्य व्यक्ति ये नाम नहीं रखता."

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 'मृत्युकुंभ' नहीं मृत्युंजय कुंभ था, देशवासियों ने विपक्ष को बताया: सीएम योगी

Advertisement

कई मंदिरों को औरंगजेब ने तुड़वाया था!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत के आस्था के किस्से देखेंगे तो काशी में काशी विश्वनाथ का मंदिर जो ज्ञानवापी के नाम से था, उस ज्ञानवापी को किसी औरंगजेब ने तुड़वाया था. मथुरा में श्री कृष्ण के मंदिर को इसी ने तुड़वाया था. हिंदुओं पर जिजिया कर लगाया था. भारत की आस्था के साथ इस शख्स ने खिलवाड़ किया था. भारत के अंदर लाखों हिंदुओं का कत्लेआम किया था." उन्होंने कहा, "इस तरह के मानसिक विकृति वाले विचार का सेंटर उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश में आइए हम सभी तरह का उपचार करवाएंगे."

"जीत तो सत्य और धर्म की ही होगी"

काशी विश्वनाथ और मथुरा में मंदिर बनाना सरकार की कितनी बड़ी प्राथमिकता है, इस पर सीएम योगी ने कहा, "मंदिर बनवाना सरकार की प्राथमिकता नहीं है, लेकिन जनता की आस्था का सम्मान करना और समय के अनुरूप उसके लिए उचित माहौल बनाने के लिए अपनी तैयारी रखना."

यह भी पढ़ें: महाकुंभ ने भारतीय समाज में भेदभाव की हर आवाज पर लगाम लगाई: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, "मेरा मानना है कि आज देश विकास के बारे में सोच रहा है. विकास स्थायी सौहार्द से होगा. ताली एक हाथ से नहीं बजती. एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना होगा. सम्मान आप तभी दे पाएंगे जब आस्था के इन प्रतीकों को स-सम्मान या तो दें या तो फैसला होगा. समय के हिसाब से फैसले आएंगे और जीत तो सत्य की होनी है, और धर्म की होनी है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement