Advertisement

UP: कीड़ा, सांप या चूहा... सर्किट हाउस में मंत्री को किसने काटा? ढाई घंटे अस्पताल में रहे भर्ती, अफसरों के फूले हाथ-पांव

UP News: योगी सरकार के खेलकूद और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव को सर्किट हाउस में सोते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया. लेकिन सर्पदंश की आशंका के चलते उन्हें देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उपचार के बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव को छुट्टी दे दी गई. उपचार के बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव को छुट्टी दे दी गई.
aajtak.in
  • बांदा,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • यूपी के खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री हैं गिरीश चंद्र यादव
  • घने जंगल में बने रेस्ट हाउस में रुके थे मंत्री यादव
  • सर्पदंश की आशंका के चलते अस्पताल ले जाए गए थे

उत्तर प्रदेश के बांदा में योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को देर रात जहरीले कीड़े ने काट लिया. मंत्री की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी तो शंका हुई कि सांप ने काटा है. इससे आला अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन मंत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब ढाई घंटे तक चले उपचार के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं, चूहे ने मंत्री को काटा है. तब जाकर पूरे प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली.  

बुंदेलखंड में जन-कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव शुक्रवार को बांदा जिले के दौर पर पहुंचे थे. इस दौरान वह मवई बाईपास स्थित सर्किट हाउस में रुके हुए थे. इसी बीच अचानक देर रात करीब 3 बजे उन्हें सोते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया. चूंकि सर्किट हाउस के आसपास घना जंगल है, इसलिए सांप के डंसने की आशंका के चलते मंत्री का पूरा स्टाफ भयभीत हो गया. सूचना मिलते ही जिले के आला अफसरों तक के हाथ-पांव फूल गए. जब दर्द बढ़ने लगा तो मंत्री जी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.  

Advertisement

वहीं, सूचना पर डीएम से लगाकर एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी देर रात जिला अस्पताल में डेरा जमाए रहे. करीब ढाई घंटे बाद यानी सुबह मंत्री को जिला अस्पताल से छुट्टी दी गई. एहतियातन प्रशासन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कर ली थी. 

अस्पताल के डॉ. एसएन मिश्र ने बताया, बीती रात मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को किसी कीड़े ने काट लिया था. आसपास जंगल होने के चलते मंत्री जी को ऐसा लगा कि सांप ने काट लिया होगा. तुरंत देर रात 3 बजे के आसपास ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं, चूहे ने काटा है तब जाकर सुबह 5 बजे के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब मंत्री जी तबीयत बिल्कुल ठीक है.  

(इनपुट:- सिद्धार्थ गुप्ता)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement