
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए वीडियो बनाया और परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया. इसके बाद से उसकी पत्नी भी लापता हो गई. पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
शहर के आधारताल इलाके स्थित निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और इसके बाद से वह लापता हो गया है.
वीडियो में आनंद ने कहा, "घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं, बल्कि लड़के भी होते हैं." लापता होने से पहले उसने अपने माता-पिता और बहन से माफी भी मांगी. पुलिस अब आनंद की तलाश में जुट गई है, वहीं उसके परिवार वाले भी परेशान हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद आनंद का मोबाइल बंद पाया गया. हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद उसकी पत्नी भी घर से लापता हो गई है.
आधारताल थाना प्रभारी वीरेंद्र खटीक ने बताया, "हमें वीडियो की जानकारी मिली है. आनंद और उसकी पत्नी दोनों की तलाश जारी है. मामले की जांच की जा रही है."
आनंद की चार साल पहले शादी हुई थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद शुरू हो गया. परिवार के मुताबिक, आनंद इस वजह से मानसिक तनाव में था.
वीडियो में आनंद ने अपनी परेशानियां बयान करते हुए समाज में पुरुषों पर घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस और परिवार दोनों उसकी तलाश में लगे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.