Advertisement

कौशांबी में शाहबाद डेयरी जैसा कांड, सरेआम युवक को चाकू से गोदा

यूपी के कौशांबी में तीन युवक ने एक फल बेचने वाले युवक को चाकू से गोद दिया. दिनदहाड़े उस पर चाकू से कई बार हमला किया गया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. वहीं हमले के बाद दो बदमाश भाग गए जबकि एक को दूसरे दुकानदारों ने पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए हमलावर से पूछताछ कर रही है.

कौशांबी में युवक को चाकू से गोदा कौशांबी में युवक को चाकू से गोदा
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दिनदहाड़े तीन युवकों ने आम का ठेला लगाने वाले एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में युवक के पेट में चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक पर उसी तर्ज पर हमला किया गया था जैसे अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली के शाहबाद डेयरी में साक्षी नाम की लड़की पर किया गया था. आरोपी साहिल ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

आसपास मौजूद दुकानदार युवक की ओर दौड़े जिसके बाद दो हमलावर फरार हो गए, जबकि एक को लोगों ने दबोच लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सिराथू अस्पताल में भर्ती कराया.

वहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हमलावर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले मेले में मारपीट हुई थी, इसी बात को लेकर आज युवकों ने हमला कर दिया. 

यह घटना सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे की है. सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 8 रावण मैदान के पास रहने वाला भोलू सोनकर आम बेच कर घर परिवार चलाता है. हर दिन की तरह शनिवार को भी वह सिराथू कस्बे में धाता रोड पर आम का ठेला लगाकर फल बेच रहा था.

Advertisement

करीब दो बजे अचानक तीन युवक आए और भोलू के पेट में चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने मौके से यूसुफ नाम के युवक को पकड़ लिया लिया लेकिन दो हमलावर मौके से फरार हो गए.

गिरफ्तार हमलावर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उधर सीएचसी सिराथू में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में शानू को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. 

घटना को लेकर ASP समर बहादुर ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. एफआईआर दर्ज कर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो गई है. उन्होंने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement