Advertisement

दोस्त की शादी में गिफ्ट दे रहे शख्स को स्टेज पर आया हार्ट अटैक, मौत

वामसी नाम के शख्स बेंगलुरु अमेजन कंपनी के बेंगलुरु दफ्तर में काम करते थे. वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कुरनूल पहुंचे थे. लेकिन यहां स्टेज पर ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी जान चली गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अपूर्वा जयचंद्रन
  • कुरनूल,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए एक शख्स को स्टेज पर ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना कुरनूल जिले के कृष्णगिरी मंडल के पेनुमादा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक मरने वाले वामसी नाम के शख्स बेंगलुरु अमेजन कंपनी के बेंगलुरु दफ्तर में काम करते थे. वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कुरनूल पहुंचे थे. 

Advertisement

गम में बदल गया खुशियों का माहौल

वामसी जैसे ही वामसी अपने दोस्त को गिफ्ट देने के लिए मंच पर चढ़े तो उन्हें अटैक आ गया. आनन-फानन में वामसी को डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने वामसी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शादी का खुशनुमा माहौल गमगीन माहौल में तब्दील हो गया.

यूपी के मेरठ में युवती की हुई थी मौत

बता दें कि पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. हाल ही में 29 अप्रैल 2024 को यूपी के मेरठ में डांस कर रही एक युवती को हार्ट अटैक आ गया था और उसकी मौत हो गई थी. घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर की थी. 

राजस्थान: नाचते-नाचते आया था अटैक

Advertisement

2022 में ऐसा ही एक केस राजस्थान के पाली में सामने आया था, जब एक 40 साल के शख्स ने नाचते-नाचते हार्ट अटैक आने के बाद दम तोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement