Advertisement

किसानों के समर्थन में 'INDIA' के युवा नेता, 29 फरवरी को दिल्ली में BJP सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

'INDIA' गठबंधन के युवा नेता 29 फरवरी को दिल्ली में BJP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. 'INDIA' के युवा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. गुरुवार को 'INDIA' गठबंधन पार्टियों की 12 यूथ विंग की बैठक हुई. ये बैठक कई मुद्दों को लेकर हुई.

किसाब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसाब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

'INDIA' गठबंधन के युवा नेता 29 फरवरी को दिल्ली में BJP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. 'INDIA' के युवा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. गुरुवार को 'INDIA' गठबंधन पार्टियों की 12 यूथ विंग की बैठक हुई. ये बैठक कई मुद्दों को लेकर हुई. युवा नेताओं ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में हम साथ मिलकर लड़ेंगे. 29 फरवरी को हम भाजपा की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा 3 मार्च को हरियाणा में युवा मोर्चा की रैली होगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई में महंगाई, बेरोजगारी और सरकार के असंवैधानिक तरीके मुख्य मुद्दे हैं. समान विचारधारा वाले दलों का यह मंच सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. हम अलग-अलग राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. किसानों का ये प्रदर्शन आज ज्यादा बढ़ सकता है, क्योंकि किसान संगठनों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. वहीं आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आज बातचीत भी होनी है.

किसानों को रोकने के लिए बीते दो दिनों से उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं.

Advertisement

'हरियाणा से कोई मांग नहीं है'
किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी हरियाणा से कोई मांग नहीं है, केंद्र से मांग है. दिल्ली जाना हर एक का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उसका मोटिव ध्यान करना होता है. इस विषय का अनुभव हम देख चुके हैं. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. वे ट्रेन, बसें, या अपने वाहन में जाएं. ट्रैक्टर परिवहन का साधन नहीं है. चर्चा लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए ताकि किसी समाधान तक पहुंचा जा सके. 

कई जगह इंटरनेट सेवा पर रोक
किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के साथ लगने वाले कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. पटियाला जिले के पुलिस स्टेशन शतराना, समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा और जिला संगरूर के पुलिस थाना इलाके खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट सेवा 16 फरवरी रात तक बंद रहेगी. 

चंडीगढ़-अंबाला टोल प्लाजा फ्री
एक ओर किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. इसके अलावा किसानों ने चंडीगढ़-अंबाला टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया है. किसानों का ये आंदोलन सुबह  11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement