Advertisement

मोबाइल लूटने का विरोध करने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि पुलिस टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हर्ष विहार इलाके के निवासी मेजर (18), रोहित उर्फ ​​रायता (19) और सूरज (20) के रूप में हुई है.

युवक पर चाकू से एक दर्जन वार (सांकेतिक तस्वीर) युवक पर चाकू से एक दर्जन वार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

राजधानी में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी के हर्ष विहार इलाके में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. मृतक की शिनाख्त जगतपाल (30) के रूप में हुई है. जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में तीन लोगों ने मोबाइल छीनने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई जब एक फैक्ट्री में काम करने वाला जगतपाल काम के बाद घर लौट रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह मिलन गार्डन में अपने घर के पास गंभीर रूप से घायल पाए गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि पुलिस टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हर्ष विहार इलाके के निवासी मेजर (18), रोहित उर्फ ​​रायता (19) और सूरज (20) के रूप में हुई है. मेजर और रोहित को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से गिरफ्तार किया गया. टिर्की ने बताया कि इसके बाद सूरज को भी हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने स्कूल छोड़ दिया है और बेरोजगार हैं. डीसीपी ने कहा, अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए, वे छोटी-मोटी चोरियां करते थे. उन्होंने कहा कि अपराध की रात, आरोपी किसी लक्ष्य की तलाश में मिलन गार्डन इलाके में घूम रहे थे और उन्होंने जगतपाल को अकेले घूमते हुए देखा. उन्होंने तुरंत चाकू की नोक पर उसका मोबाइल फोन लूटने के लिए उसे घेर लिया लेकिन उसने विरोध किया.

उन्होंने कहा, इसके बाद उन्होंने उसे चाकू मार दिया और भाग गए. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया एक बटन-चालित चाकू बरामद किया और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement