Advertisement

केरल: छात्रों को कार से कुचलने की कोशिश का आरोप, यूट्यूबर को 14 दिनों की जेल

केरल में त्रिशूर के यूट्यूबर 'मानवलन' को विवाद के बाद कॉलेज के छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के आरोप में मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यूट्यूबर 'मानवलन' यूट्यूबर 'मानवलन'
शिबिमोल
  • कोच्चि,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

केरल के त्रिशूर में यूट्यूबर मुहम्मद शाहीन शाह (26) को त्रिशूर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शाहीन शाह पर केरल के छात्रों पर कथित तौर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने का आरोप है. पुलिस उसे कई दिनों से पकड़ने की कोशिश कर रही थी और तमाम ठिकानों पर तलाशी कर रही थी.

आखिरकार पुलिस शाहीन शाह को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस ने एक कार के साथ उसे कोडागु से पकड़ लिया. जहां वह छिपा हुआ था. एरानेलूर का रहने वाला शाहीन शाह यूट्यूबर है और वो यूट्यूब पर 'मानवलन' के नाम से लोकप्रिय है.

Advertisement

घटना के बाद फरार हो गया था

पिछले साल 19 अप्रैल को बाइक पर जा रहे छात्रों को अपनी कार से टक्कर मारने की कोशिश की थी. घटना के बाद शाहीन शाह फरार हो गया था. 24 दिसंबर को त्रिशूर पश्चिम पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. शाहीन शाह यूट्यूब चैनल मनावलन मीडिया चलाता है. जिसके 1.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

यह भी पढ़ें: केरल में बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारने वाली गर्लफ्रेंड के लिए सजा-ए-मौत की मांग

मामले की जांच जारी

यह घटना 19 अप्रैल को त्रिशूर में हुई थी, जहां एक समारोह के दौरान शाहीन शाह और छात्रों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ स्कूटर से जा रहे छात्रों का पीछा किया और उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की. शाहीन शाह पर आरोप है कि वो कथित तौर पर कार चला रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अपनी जांच शुरू कर दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement