देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और मकर संक्रांति के पावन मौके पर दुनियाभर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. करीब 1 करोड़ लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया. इसके कुछ वीडियो भी सामने आये. तो वहीं मकर संक्रांति पर वाराणसी, प्रयागराज, गंगासागर में आस्था की डुबकी लगाने उमड़े श्रद्धालु, इस दौरान कोरोना नियमों को लोग भूल बैठे. हरिद्वार में कोरोना की सख्ती रही, हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेड लगाकर श्रद्धालुओं को स्नान से रोका गया, जिसकी वजह से घाटों पर वीरानी सी छायी रही. तमिलनाडु के मदुरई सहित कई शहरों में जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया. देखें ये वीडियो.
The country is celebrating the Amrit Mahotsav of 75th independence and on the special and auspicious occasion of Makar Sankranti, Surya Namaskar was organized all over the world. Around 1 crore people performed Surya Namaskar together. Some videos of this also surfaced. Watch this video.