पिछले महीने, 30 अगस्त को चीनी सेना के 100 से अधिक जवान उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में घुस आये थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सैनिक भारतीय सीमा के 5 किलोमीटर अंदर घुसे थे. हालांकि कुछ घंटों बाद चीनी सैनिक वापस भी लौट गए थे. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी सैनिकों ने इस क्षेत्र के एक पुल को भी नुकसान पहुंचाया था. इस मामले पर ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने इस तरह की किसी भी घुसबैठ को खारिज किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
More than a hundred Chinese soldiers had entered Uttarakhand on August 30. According to reports, Chinese soldiers had entered 5 kilometres inside the Indian border on horses and had damaged a bridge of this area. However, the soldiers returned after a few hours. Congress leader Rahul Gandhi tweeted and targeted the central government over this matter.