महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में 12 BJP विधायक एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन विधायकों पर आरोप है कि ये विधायक ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा कर रहे थे. निलंबन पर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि महाअघाड़ी सरकार तालिबान की तरह काम कर रही है. जिस तरह से हमारे विधायकों का निलंबन किया गया है कि मैं इसका निंदा करता है. वहीं पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाया जा सके, ठाकरे सरकार इसका प्रयास कर रही है. देखें वीडियो.
12 BJP MLAs have been suspended for one year for creating a ruckus in the Maharashtra Assembly in support of the OBC reservation. On the suspension, Maharashtra BJP MLA Ashish Shelar said that the Maha Aghadi government is acting like a Taliban. The way our MLAs have been suspended that I condemning it. Watch video.