कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच टीकाकरण पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने कई सिफारिशें की हैं. एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाए और कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाई जाए. अभी कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से आठ सप्ताह है. पैनल द्वारा कोवैक्सीन के लिए खुराक अंतराल में कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया गया है. एनटीएजीआई की सिफारिशों को अब राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के पास भेजा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The gap between two doses of the Covishield COVID-19 vaccine can be increased to 12-16 weeks, a government panel recommended Thursday. No changes were suggested for Covaxin which remains at four to six weeks. Watch the video for more information.