वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर कमीशन कार्यवाही की दो रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो चुकी है. इस रिपोर्ट में हिंदूपक्ष अपने हक में मस्जिद की पश्चिमी दीवार को सबसे बड़े प्रमाण के तौर पर पेश करता है, क्योंकि इस दीवार की संरचना, मस्जिद की दूसरी संरचना से एकदम भिन्न है. सपा नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे. आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से 19 मई को अंतरिम जमानत मिली थी. शिवपाल यादव आजम की रिहाई पर उन्हें लेने सीतापुर जेल पहुंच गए हैं. अब भारत को समंदर के लिए नया हथियार मिल गया है. देखें आज की पाॅपुलर न्यूज सईद अंसारी के साथ.