पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है. कुल 20 लोगों ने हिंसा में अपनी जान गंवाई. बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है और केंद्र सरकार से दखल की मांग की गई है. तो वहीं टीएमसी का कहना है कि हिंसा में मारे गये ज्यादातर कार्यकर्ता टीएमसी के हैं.