एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीद लिया है. उन्होंने ट्विटर को टेकओवर करते ही, इस कम्पनी के CEO समेत तीन बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया. इनमें पहले हैं, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल, जो इस कम्पनी के CEO थे. पराग अग्रवाल के अलावा, ट्विटर कम्पनी की लिगल हेड विजया गडे को भी मस्क ने कम्पनी से बाहर कर दिया है. विजया के अलावा ट्विटक के चीफ फाइनेंसियल हेड नेड सीगल को भी मस्क ने नौकरी से निकाल दिया. देखें वीडियो.
Elon Musk has completed his acquisition of Twitter. Musk fired four top executives at the company, including CEO Parag Agrawal. Apart from Parag Agarwal, the legal head of Twitter company Vijaya Gade has also been ousted by Musk from the company. In addition to Vijaya, Twitch's chief financial head Ned Siegel was also fired by Musk. Watch video.