देश में कोरोना के 24 घंटे में 37 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या देशभर में 1892 हो गई है. दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. कल दिल्ली में कोविड के 4099 नए केस आए हैं. रविवार की तुलना में कल यानी सोमवार को 28 फीसदी ज्यादा केस आए. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.46% पहुंच गई है. अगर लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से ऊपर हो तो दिल्ली में रेड अलर्ट लागू जाएगा यानी सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. महाराष्ट्र में कल कोविड के 12,160 नए केस आए. इनमें अकेले मुंबई में 8082 केस हैं. देखें पूरी खबर.