कोरोना की दूसरी लहर ने डॉक्टरों की जिंदगी को सबसे ज्यादा खतरे में डाला है. आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में अबतक कुल 420 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 100 डॉक्टर दिल्ली के हैं जबकि बिहार के 96 डॉक्टर कोरोना से मुकाबला करते हुए दम तोड़ चुके हैं. इसी तरह यूपी के 41 डॉक्टरों की जान गई. पहली लहर में सात सौ से ज्यादा डॉक्टरों की जान गई थी. देखें
The Indian Medical Association (IMA) has said that 420 doctors have died due to Covid-19 during the second wave of the pandemic in the country. The IMA said 420 doctors have succumbed so far during the second Covid-19 wave and 100 out of these casualties have been reported from Delhi, which now has the highest number of doctor deaths during the second wave.