हिंदुस्तान कला, संस्कृति और धरोहरों का देश है. यही धरोहरें कई सालों से विदेशी आक्रमणकारियों को भी भारत लाई. किसी ने लूटपाट की तो कोई बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी में लग गया. मोदी सरकार उन्हीं धरोहरों को वापस हिंदुस्तान लाने की कोशिशों में लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक ऐसी नीति को बढ़ावा दिया, जिससे भारत को अपनी खोई हुई, चोरी की गई सांस्कृतिक विरासतों को वापस पाने का मौका मिला. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया है कि मोदी सरकार के कार्यकाल के 7 साल में भारत से चोरी हुई 75 फीसदी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासतों को वापस देश में लाया गया है.
India is a country of art, culture, and heritage. Modi government is making efforts to bring back the same heritage to India. PM Narendra Modi promoted a policy that gave India an opportunity to get back its lost or stolen cultural heritage. Union Culture Minister G Kishan Reddy has said that 75 percent of the cultural, historical heritage stolen from India has been brought back.