20 साल पहले अमेरिका पर हुए 9/11 अटैक ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया क्योंकि उससे पहले तक अमेरिका इस गुमान में था कि वो दुनिया की सुपरपावर है और उस पर हमला करने की बात कोई आतंकवादी संगठन सोच भी नहीं सकता. जो दुनिया 2001 तक भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को सिर्फ जमीन के झगड़े के तौर पर देखती थी उस दुनिया ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत को संयम का पाठ पढ़ाना छोड़ दिया. अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनिया के सभी देशों ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की लड़ाई में अहम साझेदार मान लिया. देखें 9/11 हमले के बाद और क्या-क्या बदलाव आया दुनिया में.