Gyanvapi Masjid: विवादों में घिरी और कानूनी लडाई में घिरी ज्ञानवापी मस्जिद में अब नमाज को लेकर भी विवाद जारी है. हाल ही ज्ञानवापी में हिन्दू पक्ष का कहना है कि वाजुखाने में शिवलिंग मिला हालांकि मुस्लिम पक्ष की बात मानें तो वो बस एक फव्वारा है. इस बीच आज तक के शो में हिन्दू पक्ष के वकील ने ये भी कह दिया कि जहाँ भी नमाज़ पढ़ दी जाए वो जगह मस्जिद नहीं हो जाती. इस वीडियो में देखें कि बहस में क्या रहे मुस्लिम और हिन्दू पक्ष के तर्क वितर्क?
In the Gyanvapi Mosque surrounded by controversies and in legal battle, now the controversy regarding Namaz is also going on. Hindu Side Lawyer Vishnu jain said that A place does not become a mosque just by offering Namaz. Watch this video to know more.