आज का ऐजेंडा में बात होगी किसानों की और किसान आंदोलन की. आज किसान आंदोलन को शुरु हुए पूरा एक साल हो गया है. सवाल यही है कि क्यों बिल वापसी के बाद भी किसान वापस नहीं जा रहे. कानून वापसी पर कैबिनेट की मुहर के बावजूद आज दिल्ली के बॉर्डर पर किसान शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने 29 नवम्बर को संसद कूच का ऐलान कर दिया है. कल भी बैठकें होगी जिनमे आगे की रणनती बनेगी. किसानों ने ऐलान कर दिया है कि अब एमएसपी उनकी सबसे अहम मागं है. सरकार उनसे बात करे और उनकी बाकी मांगे मानें तो वो घर चले जाएंगे. इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे नरेश सिरोही, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा (बीजेपी) और बृजेश भाटी, प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन.