बारिश और बाढ़ पूरे पूर्वोत्तर भारत की परीक्षा ले रही है. असम और मेघालय दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं, जहां नदियां उफान पर हैं. केवल असम में ही 42 लाख से भी ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. ताजा खबर ये है कि असम में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की बाढ़ और लैंडस्लाइड से मौत हुई है. इससे पहले मौत का ये आंकड़ा 9 था. असम का एक बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ़ के कहर में है. राज्य के 5 हजार से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर हर मिनट बढ़ रहा है, जिससे आसपास का इलाका तेजी से डूब रहा है. देखें शशि तुषार शर्मा के साथ आज की पॉपुलर न्यूज.