आजतक का #AajTakSabseTez कैंपेन देश में मौजूदा समाचार चैनलों के माहौल पर तीखा और दिलचस्प व्यंग्य करता है. कैंपेन की चौथी फिल्म सच्ची खबर भारतीय समाचार जगत में हलचल मचा रही है. नई फिल्म खबरों के नाम पर झूठी कहानियां दिखाने वाले बेकाबू चलन पर व्यंग्य करती है. आजतक अपनी नेतृत्वकारी भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध है, जो इस तरह की झूठी कहानियां कभी नहीं करता और सच की अलख जगाए रखता है, जैसा की आजतक ने पिछले 20 बेमिसाल सालों में किया है. देखें