Aaj Tak एक लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल है जो 3 अक्टूबर से DD फ्री डिश पर उपलब्ध होगा. यह चैनल 16 नंबर पर दिखेगा. अब आप राजनैतिक, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी ताजा खबरें DD फ्री डिश पर भी देख सकेंगे. Aaj Tak लंबे समय से भारत का पंसदीदा न्यूज चैनल रहा है जो देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें लेकर आता है.