दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन करेगी. आप के आंदोलन को ‘इंडिया गठबंधन’ का भी साथ मिला है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा, हम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.