दिल्ली सरकार के तमाम दलीलों पर दिल्ली की प्यास भारी पड़ रही है. वहीं, BJP कह रही है कि दिल्ली को उसके हिस्से से ज्यादा पानी दिया जा चुका है. मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में पानी की चोरी नहीं रुक रही है. वहीं, BJP ने केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.