AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में सेंगोल का विरोध किया है. संजय सिंह ने मांग की है कि संसद में जहां सेंगोल रखा है उसकी जगह पर संविधान की एक बड़ी कॉपी लगाई जानी चाहिए. जिन्होंने राजदंड लगाया था संसद में, उनको दंड तो मिला है. हालांकि, थोड़ी कमी रह गई, वो दंड आगे मिलेगा.