कोर्ट के मुताबिक जिया ने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी जब सूरज पंचोली ने उसे बचाया था. जिया के सुसाइड से पहले सूरज अपने फिल्मी कैरियर को लेकर बिजी हो गया था वो जिया को उतना समय नहीं दे पा रहा था. वो बहुत ज्यादा सूरज के प्यार में थी, सूरज को लेकर पजेसिव थी. जिया अपने जज्बातों का शिकार हुई जिसके लिए सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहराया जा सकता.