अफगानिस्तान के काबुल में इस वक्त सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं. राजधानी काबुल की एक फैक्ट्री में फंसे ऐसे ही करीब 18 भारतीय कर्मचारियों ने आजतक से बात कर अपना दर्द बयां किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है. फंसे हुए कर्मचारियों का कहना है कि अभी किसी तरह सिर्फ हम अपनी कंपनी में सुरक्षित हैं, लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो हमें निकालें. इन कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश के चन्दौली के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार से हमारा निवेदन है कि उन्हें किसी भी तरह यहां से निकाल लिया जाए, ताकि वह अपने घर पहुंच सकें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Harrowing scenes have emerged from Afghanistan capital Kabul since the city fell to the Taliban and thousands of Afghans tried to flee the country in a last-ditch effort before the country slipped into chaos. Many Indians are also stuck in war-torn country. In an exclusive interaction with AajTak, 18 Uttar Pradesh people appealed to the Indian government for their evacuation.