तालिबान को लेकर भारत की सुरक्षा नीति आज CDS जनरल बिपिन रावत ने क्लियर कर दी है, जिसका एक ही मूलमंत्र है और वो ये कि अगर तालिबान ने पाकिस्तान के पचड़े में फंसकर कश्मीर में टांग अड़ाई तो उसका एनकाउंटर होना पक्का है. अगर तालिबान ने पाकिस्तान के चक्कर में पड़कर भारत से पंगा लेने की जुर्रत की तो इसका एकदम करारा जवाब मिलेगा. क्योंकि भारत की नजर में तालिबान वही बीस साल पहले वाला तालिबान है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय नजरिये से देखें तो हम पहले से ही अंदाजा लगाकर बैठे थे कि तालिबान, अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा. हम इस बात से चिंतित थे कि अफगानिस्तान से आतंकवादी गतिविधि भारत में कैसे फैल सकती है और इस हद तक हमारी आकस्मिक योजना चल रही थी और हम इसके लिए तैयार हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Chief of Defence Staff (CDS) of India General Bipin Rawat said the Taliban in Afghanistan are the same as they were 20 years ago. General Bipin Rawat warned the Taliban that any activity from Afghanistan's side will be dealt with in the same manner that the Indian forces deal with terrorism in the country. Watch the video for more information.