अफगानिस्तान में तालिबानी शासन की शुरुआत हो गई है और अब तालिबान अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है. पाकिस्तान सरकार ने तालिबान के सक्रिय सदस्य मुल्ला मोहम्मद रसूल को रिहा कर दिया है. वो पिछले पांच साल से जेल में बंद था. तालिबान से अलग होने और एक नया गुट बनाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब वह तालिबान के पाले में लौट आया है. पाकिस्तान का तालिबान को समर्थन कोई छिपी बात नहीं है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुल कर उनका स्वागत किया है और तालिबानी कब्जे को गुलामी से आजादी बताया है. अब इसी क्रम में इमरान सरकार ने खूंकार तालिबानी सदस्य मुल्ला मोहम्मद रसूल को रिहा कर दिया है. देखिए ये वीडियो.
The Pakistan government has released Taliban member Mullah Mohammad Rasoul after five years in prison. He was arrested after splitting from the Taliban and forming a new faction, but has now returned to the Taliban fold. Watch this video.