अफगानिस्तान में तालिबान के चेहरे का नकाब हट चुका है. सरकार बनाने के 24 घंटे के भीतर उसने एक के बाद एक कई तालिबानी फरमान जारी कर दिए. ग्लोबल आतंकी गृह मंत्री हक्कानी महिलाओं के प्रदर्शन से घबरा गया है. इस बार उसका आतंकी पराक्रम तालिबानी फरमानों के तौर पर सामने आया है. दुनिया के कई देशों ने कह तो दिया है कि महिलाओं से तालिबान कैसा सलूक करता है उसे देखकर ही वो अफगानिस्तान की मदद का फैसला करेंगे. मगर सच तो यही है कि अब तक किसी बड़े देश ने महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती पर चूं तक नहीं की है. कुल मिलाकर अफगानिस्तान में महिलाएं बेहद मुश्किल में हैं. उनके खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है, पढ़ने का हक तो फिलहाल उनके पास है मगर पर्दे और हिजाब की पाबंदी के बाद.अगला फरमान क्या आएगा इसका डर उन्हें भी सता रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In the wake of the Taliban takeover of Afghanistan, fears are growing that Afghan women will suffer the sort of harsh treatment they encountered during the 1990s, when the Taliban imposed their hard-line interpretation. Watch the video for more information.