अफगानिस्तान में तालिबानी शासन की शुरुआत हो गई है और अब तालिबान अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है. अपना देश तालिबानियों के हवाले कर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भाग खड़े हुए. अब खबर है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अबू धाबी में हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ने के बाद पहली बार दुनिया के सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं काबुल में रहता तो कत्लेआम मच जाता. सुरक्षा कारण की वजह से अफगानिस्तान से दूर हूं. जो मुझे नहीं जानते हैं वो फैसला ना सुनाएं. तालिबान से बातचीच का कोई नतीजा नहीं निकल रहा था. उन्होंने कहा कि भगोड़ा कहने वाले मेरे बारे में नहीं जानते हैं. मैं शांति से सत्ता सौंपना चाहता था. गनी ने UAE से अपने राष्ट्र को संबोधित किया है. देखिए ये वीडियो.
President Ashraf Ghani had fled Afghanistan along with his family after the Taliban surrounded the capital city of Kabul on Sunday. Now, Afghan President Ashraf Ghani has made a statement in front of the world for the first time after leaving the country. Ghani said that country would have witnessed bloodshed if I had stayed in Kabul. Watch this video.