तालिबानी नेता रहीमुल्ला हक्कानी की आत्मघाती बम ब्लास्ट कर हत्या कर दी गई. ये सबकुछ उस वक्त हुआ जब हक्कानी एक स्कूल में सभा को संबोधित कर रहा था. एक बम धमाका हुआ और सबकुछ खत्म हो गया. रहीमुल्ला हक्कानी की हत्या हक्कानी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस हमले के चलते मदरसे में अफरातफरी मच गई. देखें काबुल में आत्मघाती हमले का वीडियो.
Taliban leader Rahimullah Haqqani was killed in a bomb blast. All this happened when Haqqani was addressing a gathering in a school. There was a bomb blast and everything was over. The killing of Rahimullah Haqqani is considered a major setback for the Haqqani network. At the same time, terrorists have killed a non-Kashmiri. This time terrorists attacked in Sadunara tehsil of Bandipora, in which a laborer from Bihar died. Watch video of a suicide attack in Kabul.