अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन की तारीख टल गयी है. अब दो-तीन दिनों में इस पर तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन एक तस्वीर काबुल से आई है जिसने खतरे की घंटी बजाई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ काबुल पहुंच चुके हैं. जो ISI तालिबान के लिए हथियार मुहैया कराता था, जिस ISI ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के लिए पूरी जोर लगा दिया. उसी का प्रमुख शुकराना करने के लिए काबुल पहुंच चुका है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने ISI चीफ के काबुल जाने पर तंज कसा. वीडियो में देखें क्या बोले सुशांत सरीन.
The Taliban have postponed the formation of a new government in Afghanistan for next week, their spokesman Zabiullah Mujahid said on Saturday. Meanwhile, General Faiz Hamid, head of the Pakistani Inter-Services Intelligence, has arrived in Kabul at the head of a high-level delegation of Pakistani officials. During the debate on this issue, Strategic Affairs Specialist Sushant Sareen took a jibe on this move of Pakistan. Watch this report.