बीजेपी सरकार ने कई राज्यों में कोरोना की फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पहले सबको मुफ्त वैक्सीन देने की बात कही. लेकिन अपने बयान के कुछ ही समय बाद उनके एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया. ट्वीट में हर्षवर्धन ने लिखा कि फ्री टीकाकरण पर अभी विचार चल रहा है. देखें क्या है पूरा मामला.
The BJP had announced to give free corona vaccines in many states. The Union Health Minister, Dr. Harsh Vardhan, first talked about giving free vaccines to everyone. But shortly after his statement, one of his tweets started a controversy. In the tweet, Harsh Vardhan wrote that the govt is still thinking over free vaccination.